अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सुकेश साहनी की
रचनाएँ -

छंद मुक्त में-
अंततः
उस एक पल के लिए
एक औरत का कैनवस
किसी भी बच्चे की माँ के लिए
चिनगारियाँ
रचते हुए
लड़ता हुआ आदमी
विरासत
हाँ मैं उदास हूँ
 

  विरासत

खुदाई के दौरान
मिला है एक शहर
और
ढ़ेरों फॉसिल्स-
इत्मीनान से हुक्का गुड़गुड़ाते बूढ़ों के फॉसिल्स
खाना पकाती–पकाती एक जैसी माँओं के फॉसिल्स
हँसते-हँसते बच्चों के फॉसिल्स
मानव मूल्यों की उष्मा बिखेरते फॉसिल्स
पैट्रो और कोयला भंडारों का पता बताते फॉसिल्स
हैरान हैं वैज्ञानिक–
पूरा शहर लगता है एक घर जैसा
हर एक घर, शहर जैसा
परेशान हैं वैज्ञानिक–
यह कैसा शहर है जहाँ
आदमी-आदमी में
और

घर-घर में
फ़र्क करना है मुश्किल
आज नहीं तो कल
महानिवाश हमें भी लेगा
अपनी चपेट में
एकाएक ये नगर भी दब जाएँगे
मनों मिट्टी के नीचे
फिर सभ्यताएँ लेंगी जन्म
खोद निकालेंगी इन नगरों को भी
जहाँ होगे मकान ही मकान
एक ही घर को बाँटते
कई आँगन- कई दीवारें
एक ही घर की छत पर उगे
कई टी.वी. एंटीना

होंगे कुछ फॉसिल्स भी-
मृत्यु की प्रतीक्षा में पथराई बूढ़ी आँखों के फॉसिल्स
रोती-कुरलाती माँओं के फॉसिल्स
बारूद के भंडारों का पता बताते फॉसिल्स
इतना ही हम विरासत में दे जाएँगे
हमने बेच दी है अपनी हड्डियाँ
बदले में खरीद ली है दुम
दुमों के नहीं बनते फॉसिल्स
अच्छा फॉसिल्स बनने के लिए
हममें कुछ हड्डियाँ होनी ही चाहिए
कुछ तो करें उस शहर का
वरना हम क्या छोड़ जाएँगे।

१६ फरवरी २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter