अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कृष्णा वर्मा की रचनाएँ-

क्षणिकाओं में-
दस क्षणिकाएँ

 

दस क्षणिकाएँ


स्वतंत्र होते हैं शब्द
हमारा चयन
तय करता है
उनका मोल मिलेगा
या
चुकाना पड़ेगा।


सच बोलने से पहले
नहीं खानी पड़ती आईने को
गीता की कसम।


चाहें जो उजाले
तो बन
कुनकुना सा
भोर का सूरज
बदल दे
अँधेरों के मिजाज।


उठे
लहर जो
दर्द के तालाब
फिर ना आए
जल्दी ठहराव
मौजों के उछाल में।


ना करो खारा
रहने दो पहले सी मीठी
मन की नदी को
कौन जाने
कब
फिर कोई रिश्ता
तैरने का मन बना ले।


बहक गए जो तेरे कदम
दृष्टा फ़नकारों के बहकावों में
उग आएँगे गहन अँधेरे
और ठहर जाएगी उन्नति
वैधव्य सी।


चलते हैं जो
स्वयं के गढ़े अनुपथ पर
वही छोड़ जाते हैं
औरों के दिल की ज़मीं पर
अपनी छाप।


समय का अंधड़
चाहे कितना हो आततायी
रौंदे फूलों की मुस्कान
या ढाहे वृक्षों का गुरूर पर
छीन नहीं पाता
दूब से
मुस्कुरा कर
लहराने का हुनर।


स्याह शब्दों में
पिरो के अपना सारा दर्द
छिपा देती हूँ डायरी की छाती में
और पलट के यही सोचती हूँ
वह कहाँ छिपाती होगी
इस दर्द के समंदर को।

१०
बरसों से होती रहीं
मेरी साँसें होम दैहिक यज्ञ वेदी में
ख़्वाहिशों की इध्म डाल
ढालती रही कराल अग्नि को
निपट धुँए में।

१ सितंबर २०१६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter