अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में कन्हैयालाल बाजपेयी की
रचनाएँ-

गीतों में-
अग्नि परीक्षा से
इतना कोई सगा नहीं है
गुलमोहर की छाँव में
बाँधो न हमें
हम नन्हीं सी झील

 

गुलमोहर की छाँव में

मैं अपरिचित शहर की
गुमनाम भीड़ों की इकाई
गुलमोहर की छाँव में
मेरी प्रतीक्षा अब न करना

सोचता था मैं जहाँ
इतिहास बन जाना वहीं अब
दशमलव के दाहिने
अंकों सरीखा रह रहा हूँ
मैं किसी तूफ़ान को क्या
मोड़ पाता जब स्वयं ही
ज़िंदगी की एक हलकी
सी हवा में बह रहा हूँ

मैं पखेरू हूँ कि जिसके
पंख कोमल
समय से पहले बिखरने
लगे हैं वातावरण में
इन उड़ानों में कहीं उत्साह या
मंजिल नहीं है
तुम सपन के गाँव में
मेरी प्रतीक्षा अब न करना

हर खुशी की चाह ने
कुछ दर्द ही अब तक कमाए
अंधकारों को समर्पित
आयु ने कुछ गीत गाये
बस, तुम्हारी याद के अतिरिक्त
मुझ पर कुछ नहीं था
किन्तु मेरे आह भीगे स्वर
पहुँच तुम तक न पाए

जो कि रेतीले तटों पर
डूब कर उबरे नहीं
मैं, उन्हीं की एक पुनरावृत्ति हूँ
ओ मीत मुझ पर अब न
यौवन-जनित कर्पूरी महक
तुम भूल कर भी
शुभ सफ़र की नाव में-
मेरी प्रतीक्षा अब न करना

१ अप्रैल २०१६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter