अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. प्राची की रचनाएँ

गीतों में—
अरी जिंदगी
चलो अब अलविदा कह दें
जश्न-सा तुझको मनाऊँ
पूछता है प्रश्न
माही मुझे चुरा ले मुझसे

माही मुझे चुरा ले मुझसे

माही मुझे चुरा ले मुझसे
मेरी प्याली खाली कर दे
रम जा या फिर मुझमे ऐसे
छलके प्याली इतना भर दे

मैं बदरी तू फैला अम्बर
मैं नदिया तू मेरा सागर,
बूँद-बूँद कर प्यास बुझा दे
रीती अब तक मन की गागर
लहर-लहर तुझमें मिल जाऊँ
अपनी लय भीतर-बाहर दे

शब्द तू ही मैं केवल आखर
तू तरंग, मैं हूँ केवल स्वर,
रोम-रोम कर झंकृत ऐसे
तेरी ध्वनि से गूँजे अंतर,
माही दिल में मुझे बसा कर
कण-कण आज तरंगित कर दे

बोले अब ये दिल की तड़पन
तोड़ूँ सारे झूठे बंधन
भीगूँ यूँ तेरी बारिश में
जी लूँ मैं पतझड़ में सावन
मुझको साकी गले लगा ले
वरना आ अब मुझे ज़हर दे

दरस तेरा मन कैसे पाए
राह बता जो तुझ तक लाए
तुझ तक पहुँचे मेरी तड़पन
खुद तू ही मिलने आ जाए
हर मंज़र में तुझको पाऊँ
मुझको साकी वही नज़र दे

१ मई २०२२

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter