अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में अमित प्रभाकर की रचनाएँ

कविताओं में
ऊँघ रहा यह शहर
बुझा बुझा
मुसकुरा लेना


 

 

बुझा-बुझा

बस मैं दिन भर बुझा-बुझा सा था
जो तुम आज आई न दफ़्तर
मुझको छोड़कर, था बाकी सब कुछ वैसा ही
वही मस्त हवाएँ, मुसकुराता सूरज भी वही

उसी तरह आधे बंद थे संस्था के द्वार
वहीं पास थे घूम रहे चौकस पहरेदार
आने जाने वाली गाड़ियों की जाँच भी
ठीक उसी प्रकार हो रही थी आज भी
मेरे कार्यसदन के ठीक बाहर घास पर
अब तक लगी थी ओस की परतभर
कुर्सी और दीवार के बीच की फाँक में
सरदी का सूरज था भागने की ताक में
इस शरद में भी मेरी खिड़की का दर
हर रोज़ की तरह अधखुला-सा था

उसी समय हुआ चाय का नियम आज
आ गया था मैं भी छोड़कर सब काज
सब लोग जमा हुए आज उसी स्थान
मित्रों के छोटे घेरे, कर रहे थे चायपान
मैंने आज भी, दोस्तों की बातों से परे
तुम्हारी राह पर टिकाकर अपनी नज़रें
की फिर से प्रतीक्षा, पर तुम न मिली
आ गई थी तुम्हारी मित्रों की मंडली
तुम्हारे बिना उस मंडली का दायरा
आज थोड़ा, एकदम थोड़ा, छोटा-सा था

कारीगर अपने-अपने पुर्ज़े कस रहे थे
उसी कड़ाई से उन पर उपरि बरस रहे थे
यंत्रों की गड़गड़ाहट पूर्ववत जारी थी
इस बार लेकिन, मेरे मित्रों की बारी थी
देख मेरी आकुलता, तुम्हें निहारने की
छेड़ रहे थे बार-बार मेरे दोस्त सभी
किसी को भी तुम्हारे आज न आने का
मगर न कोई ग़म था, न ही कोई पता
बस मेरी निगाहें घूमी थी आकुल चहुँदिश
भीड़ में तुम्हें ढूँढने की मेरी हर कोशिश
हो गई थी बेकार, और मैं अनमना-सा था

७ जनवरी २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter