अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मधुर त्यागी की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
अरावली की चिड़िया
ख्वाब भरा आईना है
झंडा हूँ मैं
भगत की जरूरत
सवाल

 

झंडा हूँ मैं

अब अकेला खड़ा हूँ मैं,
इस गंदे खली मैदान मैं,
चुपचाप गडा हूँ मैं,
झंडा हूँ मैं,
अब अकेला खड़ा हूँ मैं।

आये थे सुबह सब,
मुझे डंडे से बांध कर चले गए,
कुछ देर सम्मान दिया,
अकेला खड़ा हूँ मैं अब।

कल तो मुझे धोया भी गया था,
पूरे साल से अँधेरे कमरे में जो पड़ा था।

जब रंग बिरंगे कपड़ो में सजे बच्चों को,
मुझे ताकते हुए देखता हूँ,
तो दिल ख़ुशी से लहरा उठता है.
पर जब यह सफ़ेद पोशाक वाले
मुझे घूरते हैं,
तब इनसे मैं मुँह फेर लेता हूँ।

अरे इन्हें तो राष्ट्रगान भी ठीक तरह से नहीं आता,
और कोई कोई तो नाहा के भी नहीं आता,
इनके जिस्म से भ्रष्टाचार की बू आती है,
आँखों में इनकी,
काले धन की अंधी चमक नजर आती है।

इनका इरादा तो मेरे रंग बदलने का लगता है,
शायद इनकी आँखों में,
अशोक चक्र भी खटकता है,
सब रंगों को पोतकर,
मुझे काला करना चाहते हैं,
शायद अशोक चक्र की जगह
अपना चित्र चिपकाना चाहते हैं।

इनसे मुँह फेरकर मैं,
फिर बच्चों की और कर लेता हूँ,
फिर पूरी बाहें लहराकर,
मैं बच्चो से कहता हूँ,
की बच्चों, जब कल नेता बनकर,
झंडा फेह्राने आना तुम,
कसम तुम्हे है इस झंडे की,
यही मासूमियत संग लाना तुम।

तब मैं भी सीना चौड़ा कर,
खुले आसमान में झूमूँगा,
और फिर पूरे साल तक,
चैन से सो पाउँगा।

बस उसी दिन की आस में,
चुपचाप खड़ा हूँ मैं,
इस गंदे खली मैदान में,
चुपचाप गडा हूँ मैं।

१८ नवंबर २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter