अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

मेरा भारत 
 विश्वजाल पर देश-भक्ति की कविताओं का संकलन 

 

लाल किला

कल रात
बहुत देर तक रोता रहा
लाल किला
जब, मैं उसे प्रणाम करने गया।
उसने मुझे रोक दिया
'न' की मुद्रा में
उसका बूढ़ा सिर
न जाने कितनी बार हिला
मैंने देखा-
वह बहुत कमज़ोर हो गया है
उसकी सुदृढ़ दीवारें
दरक गई थीं
और
परकोटे, दालान में
अपनी श्रेष्ठता के सवाल पे
झगड़ रहे थे।
वहीं, एक ओर पड़े थे
जफर, मंगल, सुभाष और गांधी के
खून से लथपथ शरीर
जिन्हें-
मेरे सामने रौंदतीं
कई जोड़ा काली आकृतियाँ
बुर्ज पर इठलाते
तिरंगे की ओर लपकीं
और/उसके रंग
आपस में बांट लिए।
मैं, लौट पड़ा
उसने कतई नहीं रोका
बस, सुबकता रहा
मेरे ओझल होने तक..!

--सुबोध श्रीवास्तव
१२ अगस्त २०१३


इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter