अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में शिवबहादुर सिंह भदौरिया की रचनाएँ-

नई रचनाओं में-
एक सवाल कि जीवन क्या है
कहा कि सबकी पीड़ा गाओ
कुहासे की शिलाएँ
जिंदगी कठिन तेवर तेरे
दुर्दिन महराज
पत्थर समय
पाँवों में वृन्दावन बाँधे
बैठ लें कुछ देर आओ
यही सिलसिला है
वटवृक्ष पारदर्शी

गीतों में-
इंद्रधनुष यादों ने ताने
जीकर देख लिया
टेढ़ी चाल जमाने की
नदी का बहना मुझमें हो
पुरवा जो डोल गई

मुक्तक में-
सब कुछ वैसे ही

  सब कुछ वैसे ही

सब कुछ वैसे ही जारी है
भ्रष्टाचार सदाचारी है
कल उनके माफ़िक मौसम था
और आज इनकी बारी है

नकली गहने खूब गढ़े हैं
जगह जगह फनकार बढ़े हैं
पीतल पर सोने का पानी
आसमान पर भाव चढ़े हैं

लफ्जों में लफ्फाजी लफ़ड़े
मानी में पेचीदा पचड़े
शायद अपनी रीति नीति के
हमने गलत बुने हैं कपड़े

यूँ तो हम सब खरीदार हैं
भाव ताव में होशियार हैं
लेकिन माफ़िक दाम मिले तो
बिकने को भी बेकरार हैं

बदचलनी की ऋतु बदलेगी
परिवर्तन की हवा चलेगी
भीतर भीतर सुलग रही है
धुआँ उठा है आग जलेगी

१३ सितंबर २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter