अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में स्वयं दत्ता की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
अनजान
अभी तो सिर्फ दीया जला है
चाह 
निवेदन
रास्ते
 

 

चाह

तुम कवि मैं कविता हूँ
तुमने मुझे रचा है
दिया है प्राण तुमने
इस जड़ मूर्ति को।

शायद अनुप्रास ना मिले मेरी पंक्तियों में
ना ही लय तुक या छंद
शायद रस भी ना हो इनमें
पर है इनमें प्राण।

भूला भटका राही था मैं
शायद अंधा या लँगड़ा था मैं
बने तुम दृग या बैसाख़ी
पर राह मिल गई मुझे।

पर अब भी इक कसक है
तुम्हें ना हो एहसास
दिखा दो मुझको मंज़िल
ये नहीं मेरी आस।

चाहता हूँ थामे रहो उँगली मेरी
मंज़िल अब दूर है
ज़रूरत ना हो मेरी तुम्हें
पर मुझे ज़रूर है।

किए नहीं वादे हमने
ना कभी कसमें खाईं
चाहता भी नहीं मैं
वादे किए तोड़े जाएँ।

जानता हूँ मैं
हो मेरे नेत्रों के जल तुम
नहीं चाहता मैं रुदन करूँ
कहीं बह ना जाओ तुम।

धरे रहूँ तुम्हें पल्कों में
धरे रहूँ तुम्हें आखों में
धरे रहूँ तुम्हें अश्रु कण में
धरे रहूँ तुम्हें कण कण में

९ मई २००४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter