अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में हिमांशु कुमार पांडेय की रचनाएँ-

कविताओं में-
क्रूर आलोचक
कहाँ कहाँ डोलूँगा
दुर्घटना
तुम्हारा स्पर्श
पहाड़ के उस पार
लंबा ख़त
मैंने कविता लिखी

  कहाँ कहाँ डोलूँगा

मैंने अपना हाथ
तुम्हारे सम्मुख
इसलिए नहीं फैलाया था
कि तुम सारा अस्तित्व ही रख दो
उस हाथ के ऊपर।

बस यों ही फैला दिया था
कि दे दोगे तुम भी
एकाध कण व कुछ अंश
जिस तरह दुनिया दे दिया करती है
हर याचक को
कुछ मुटठी दाने या
पैसे के दो चार आने..
और संतुष्ट हो जाऊँगा मैं,
पर उड़ेल दिया सारा प्यार
सारा स्नेह, सम्पूर्ण अनुग्रह
मुझ याची के हृदय हाथ पर।

अब तुम्हीं बताओ
कहाँ कहाँ डोलूँगा
अपने हाथ पर
तुम्हारे प्रेम, स्नेह
और प्रीति का ब्रह्माण्ड लेकर।

याचक था, पर
अब स्वामी हो गया हूँ
तुमसे मिली समृद्धि में ही नहीं
तुममें खो गया हूँ।

२९ सितंबर २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter