अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में पद्मा मिश्रा की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
आओगे न बाबा
खामोशियाँ
जागो मेरे देश
माँ
शीत से काँपती

 

`

आओगे न बाबा

मेरे गाँव की बगिया में
आम फरे हैं न बाबा?
आई होंगी मंजरियाँ- चटकी हुई
अम्मा अब भी गाती है न
"कच्चे आम की अमोली बाबा लेते आना जी"
मोरी बासंती चुनरिया बाबा लेते आना जी"
मुनियाँ ने चटनी पीसते
गाया था वही गीत-बचपन का
हाथों के छालों में घुल रहे थे
पलकों के आँसू
मायके की देहरी से
दूर बसी ससुराल की देहरी तक -
सारे रास्तेऊबड़ खाबड़ -
पग डंडियाँ उलझी हुई हैं बाबा, मेरी जिन्दगी की तरह
मुझे अपने बाग़ की अमियाँ ला दो न!
यहाँ आम महँगे हैं -
अब कोई नहीं ओढाता बासंती चुनरिया
अम्मा के दिठौने की काली अँखियों में
रसोई का धुआँता अँधेरा है
यहाँ सपने नहीं मुरझाया सबेरा है
रोटी है, चौका है, चूल्हा है
यहाँ आमरस नहीं बाबा-नाउम्मीदों का
उदास रंग बरसता है-
मुझे ला दो बाबा-कच्ची अमोली, बासंती चुनरिया
और सपनो का मुट्ठी भर आसमान -
आओगे न बाबा?

१ फरवरी २०२२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter