अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में उदय खनाल 'उमेश'
की रचनाएँ —

गीतों में
जीवन उपवन में
मैं प्रतिबिम्ब उसी का रे

छंदमुक्त में-
विडम्बना

सितारों से

 

 

सितारों से

हमको गगन के खुले रास्तों से
कहीं दूर कुछ और आगे बढ़ाकर,
कहर की कमी की किसी जिंदगी में
उड़ाकर चलो ले गगन के सितारे।

आँखें न गीली, जिगर में पियूषी
धारा प्रवाहित होती जहाँ पर
तन हो न, चंदन सुगन्धी–पवनका
मन हो, अहं को करे जो सुशीतल
घर एक ही में गरजती नहीं हो
भवों की तनावट दशा–दश उठाकर
दो आत्मा के सहज और शाश्वत
खिलते हुए हों सुबंधन निरन्तर
कहाँ है? कहाँ है? बताओगे मुझको?
ऐसा जगत हे! गगन के सितारे?

विनाशी–भलाई मलाई लगाकर
नयन नोंचती नित नहीं हो जहाँ पर
नहीं टूटते हो चुभन के ग्रहों से
विनय की मृदुल साज–सैया तड़पकर
माँ का गला हो न अवरूद्ध रोकर
जहाँ खेल पायें बहन–भ्रात मिलकर
पावन–सहज–प्रेम–सम्बन्ध पर भी
जगत–दृष्टि–हाबी न हो दुष्ट बनकर
साहस तुम्हारे कभी पास होगा?
इतना सुदृढ़ हे सितारे गगन के?
चल ले सको तुम हमीं को उड़ाकर
या उस जगत का मिलन हो यहाँ पर?

दिसंबर २००२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter