अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रामकृष्ण द्विवेदी 'मधुकर' की रचनाएँ—

अंजुमन में-
उफनाए नद की कश्ती
बढ़ाया प्रेम क्यों इतना

शिक्षा का संधान चाहिये

गीतों में-
बादल गीत

मोर पिया अब मुझसे रीझे

छंदमुक्त में—
किरन
जलकोश
जीवन सूक्त
दृष्टि
देखा है
नारी
प्रभात: दो रंग
पाँच छोटी कविताएँ
बुलबुला
साम्यावस्था
सावन

संकलन में-
हुए क्यों पलाश रंग रंगत विहीन

 

पाँच छोटी कविताएँ

चेतना

कब आएगा सूरज
कब देगा आलंबन
क्या तब तक
हम हाथ बांधकर पड़े रहें
नहीं
चलो
छोटा सा ही सही
स्वयं के अंतस में
एक दिया जलाएँ
ऊर्जित उन्मुक्त अखंड अनाविल
तब शायद
हम ही वह
वह सूरज बन जाएँ

आदमी

सागर की अथाह गहराई में
एक विशालकाय मछली को देख
छोटी मछलियाँ
आत्म रक्षा में भागते हुए
जल सतह पर आ गईं
बड़ी मछलियों से तो वह बच गईं
पर अधिकाँश
ऊपर मँडराते पक्षियों का शिकार बन गईं
परंतु जो भाग्यशाली
पक्षियों से भी बची रहीं
वे
आदमी के जाल में फँस गईं

ठूँठ

उग आईं हैं झाड़ियाँ
ठूँठ से पेड़
बहुतायत
धरती की छाती पर
जिनमें
न हरियाली
न छाया
न पुष्प
और न ही फल
है कुछ
तो सिर्फ़ काँटे
काँटे ही काँटे
उनके बदन पर
और आसपास


सन्यास

कुछ विमाहीन बिंदु
तो कुछ एकल विमीय रेखाएँ
कुछ द्विविमीय बहुभुज वृत्त
तो कुछ त्रिाविमीय गोले
जब यही क्रम बढ़ते–बढ़ते
असंख्य विमीय ब्रह्मांड बन जाता है
तो सब शून्य हो जाता है
जो सन्यास कहलाता है

अवसर

ले लो दूध
ले लो दूध बच्चों के लिए
डेढ़ सौ रुपये किलो
कुछ दूर गए
तो फिर सुनाई दिया
ले लो दूध
ले लो दूध
बीस रुपये किलो
और आगे बढ़ने पर
फिर सुनाई दिया
ले लो दूध
पी लो दूध
पौंसला खुला है
पंद्रह दिन डूबे रहने के बाद
शहर का पानी उतरा था

१ नवंबर २००६    

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter