अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सुरेश राय की रचनाएँ-

नई रचनाएँ-
इन बहारों से कोई पूछे
एक छोटी कविता
पड़ रहा है दीप मद्धिम

कविताओं में-
क्षितिज - तीन कविताएँ

 

क्षितिज - तीन कविताएँ

(1)

क्षितिज के उस पार, धरती पर झुका आकाश फैला
प्यार के इज़हार की, अब कोई बंदिश नहीं।
नाद गर्जन से भरी, उल्लसित नदी ख़ामोश है
जलनिधि का सामना, करने की ताक़त नहीं।
इन पहाड़ों से कहो, जगह भी बदला करें
अच्छी सेहत के लिए, बैठना अच्छा नहीं।
आज-कल कल-आज में, रात-दिन बिखरा दिए
बंद मुट्ठी में पड़ा, कुछ क्षण कहीं जाता नहीं।

(2)

क्षितिज, अब तू बैठ जा।
गगनचारी पक्षियों से, तुमको हकारत ही मिली।
ऊँची-ऊँची चोटियों ने, सर्वदा दुत्कार दी।
थक गया होगा बहुत, भागता फिरता रहा।
क्षितिज, अब. . .

हाँ, बिठाकर गोद में सागर ने दुलराया कभी।
नाव मौजों की सजाकर, दूर पहुँचाया वही।
छल हुआ माना मगर, अब न इसको दिल लगा।

क्षितिज, अब. . .

गगन अवनी मिलन पीड़ा, ज़िंदगी सालक बनी।
दृश्य में विश्रांति है, शांति द्रष्टा में छिपी।
आ ज़रा आराम कर, संघर्ष ही चलता रहा।
क्षितिज, अब. . .

(3)

क्षितिज, तू भरमा गया।
आकाश धरती से मिले, प्रश्न पेड़ों से खड़े।
धरा की क्या विवशता, झुकते अंबर से सटे।
क्षितिज, तू पास आ गया।

पक्षियों से पंख ले, तितलियों का डोलना।
भागता फिरता रहा, ऍ छलावा बोल ना।
क्षितिज, तू क्या पा गया।

मानता हूँ दो किनारे मिल नहीं पाते कहीं।
पर नदी की भीड़ में, साथ चलते हैं वही।
क्षितिज, तू शरमा गया।

24 अप्रैल 2007

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter