अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में भारत भूषण की रचनाएँ-

नये गीतों में-
किसके हुए
फिर फिर बदल दिये कैलेंडर
जैसे कभी पिता चलते थे
लौट चले हैं

गीतों में-
अब खोजनी है
आज पहली बात
चक्की पर गेहूँ
जिस दिन बिछड़ गया
जिस पल तेरी याद सताए
जैसे पूजा में आँख भरे
तू मन अनमना न कर
बनफूल
मनवंशी
मेरी नींद चुराने वाले
मेरे मन-मिरगा
ये असंगति जिंदगी के द्वार
ये उर सागर के सीप
राम की जल समाधि
लो एक बजा

सौ सौ जनम प्रतीक्षा
हर ओर कलियुग


 

 

किसके हुए

सारी उमर करके धुआँ
यह तो कहो किसके हुए
परिवार के या प्यार के
या गीत के या देश के
यह तो कहो, किसके हुए!

कंधे बदलती थक गईं
सड़कें तुम्हें ढोती हुईं
रितुएँ सभी तुमको लिए
घर-घर फिरीं-रोती हुईं
फिर भी न टंक पाया कहीं
टूटा हुआ कोई बटन
अस्तित्व सब चिथड़ा हुआ
गिरने लगे पग-पग जुए!
यह तो कहो, किसके हुए!

संध्या तुम्हें घर छोड़कर
दीवा जला मंदिर गई
फिर एक टूटी रोशनी
कुछ साँकलों में घिर गई
स्याही तुम्हें लिखती रही
पढ़ती रहीं उखड़ी छतें
आवाज से परिचित हुए
केवल गली के पहरुए!
यह तो कहो किसके हुए!

हर दिन गया डरता किसी
तड़की हुई दीवार से
हर वर्ष के माथे लिखा
गिरना किसी मीनार से
निश्चय सभी अंकुरान में
पीले पड़े, मुरझा गए
मन में बने साँपों-भरे
जालों-पुरे अंधें कुए
यह तो कहो, किसके हुए!

१६ दिसंबर २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter