अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में श्रीकृष्ण शर्मा की रचनाएँ-

गीतों में—
अपनी तपनी
खड़े हैं बौने शिखर पर
झील रात की
साँसों को कब तक भरमाएँ
सूरज का स्वर्ण–लेख

 

 

खड़े हैं बौने शिखर पर

हम अजित, पर जन्म से ही
परायज का शाप ढोते,
पुत्र सूरज के, घिरे हम, अंध–तम–घन।

क्या न हम थे साहसी
या किसी कौशल में कमी थी?
जबकि केंद्रित लक्ष्य पर ही
दृष्टि ये अपनी जमी थी,
किंतु क्या चक्कर चला जो
देखते ही रह गए हम,
औन–पौनों को मिला वह लक्ष्य–भेदन।

बुद्धि–प्रतिभा–श्रम सभी में
आज भी हम श्रेष्ठतम हैं,
ज़िंदगी की दौड़ में पर
आज अपना अंत्य क्रम है,
खड़े हैं बौने शिखर पर
और हम हैं तलहटी में,
जंगलों के बीच बनते सिर्फ ईंधन।

कहें अपनी बदनसीबी
या समय का फेर कह दें,
ले कवच–कुंडल हमारे
हमारे ही हमें शह दें,
और ऐसे में धुनें सिर
या कि कोसें मूर्खता को,
पढ़ रहे खुद के लिए खुद मंत्र मारन।

द्यूत वह, वह लाखघर,
वन–वास यह, ये यंत्रणाएँ,
सिर्फ़ धोखे और छल की
रूप लेती मंत्रणाएँ,
देखते सब, जानते सब,
सब्र करके सह रहे, पर
अग्निवर्णी नयन में है तड़ित–तर्जन।

१ सितंबर २००६

 

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter