अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में ऋतेश खरे की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
ज़िंदगी के इस सफ़र में
मिट्टी से मिलकर
पतझड़ की गुहार
मुश्किलों में
हाथ में हाथ

 

पतझड़ की गुहार

रंग उतर जाए पत्तों का तो पतझड़ से दोस्ती कर लेना
वो सूखा है तो क्या, साल भर से भूखा है
बहार से पहले ही आ जाती है उसकी बारी
बड़ी महँगी पड़ती है उसे ये दुनिया की उधारी
लपटों को सहना पड़ता है
चुपचाप ही रहना पड़ता है
कभी जो गर्म हवा को सुक़ूने–राज़ देता
पूरा चमन उसे बदनाम कह आवाज़ देता
उसकी तो व्यथा यही है, मौसम सिर्फ़ तुम्हारे नहीं हैं
क्या उसको पत्तों–सा तन सुखाते अच्छा लगता है
देखो तो प्यासा, कुम्हलाया–सा इक बच्चा लगता है
बारिश उसकी माँ है, जाड़े पिता लगते हैं
लोग इस ऋतु में उसकी सजी चिता लगते हैं
कोयल कूकती है कि चेत जाओ जिधर हो
ठंडे नीड़ में पतझड़ की भला किसे फिकर हो
शीतल सुबह में व्याकुल पतझड़ की पीड़ा है
जलती अगन–सी निर्जल ये अंतः क्रीड़ा है
किवाड़ों के भीतर मनुष्य जो पाता शीतलता है
कठिनाई से मूल्य चुकाते पेड़ों की यही सरलता है
दुविधाओं में फँसे बिना तू माथे पे बल ना लाना
आशंकित भविष्य को दो नये पेड़ों की छाँव लगाना
इतना ही तू कर पाए तो समझना तेरी ही भलाई
पतझड़ की आँखों में ख़ुशी भर ना कि रुलाई
हरे–भरे पेड़ बसा कर, संग मौज–मस्ती कर लेना
रंग उतर जाए पत्तों का तो पतझड़ से दोस्ती कर लेना

९ नवंबर २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter