अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में रंजन गोरखपुरी की रचनाएँ-

अंजुमन में-
अधूरी नज्म की तहरीर
कुछ ख्वाहिशों को
कुछ निशां रह गए
बात करता हूँ

 

बात करता हूँ

छलकते हुस्न की रानाइयों की बात करता हूँ,
मचलते जिस्म की परछाइयों की बात करता हूँ

क‌ई तन्ज़ान से चुभते हैं मेरे जिस्म में आकर,
मैं अक्सर मुल्क पे कुरबानियों की बात करता हूँ

क‌ई आवाज़ मिलतीं हैं, बडी शिद्दत से सुनती हैं,
मैं जब भी गैर की बर्बादियों की बात करता हूँ

खुदा भी हंस के दामन देखता होगा सफ़ीने का,
मैं जब भी डूबते फ़रियादियों की बात करता हूँ

को‌ई मकरूह सा साया लगा है हिन्द के पीछे,
मैं डरता हूँ मगर आबादियों की बात करता हूँ

कभी जो काटती थी नोचती थी शाम से मुझको,
कलम से मैं उन्ही तन्हा‌इयों की बात करता हूँ

शजर एकबार मुझसे कह रहा था गमज़दा होकर,
"परिन्दों से तो बस अज़ादियों की बात करता हूँ"

मेरे टूटे हु‌ए से ख्वाब भी अब रूठ जाते हैं,
मैं उनसे जब कभी शहना‌इयों की बात करता हूँ

किसी टूटे से दिल को हौसला देकर के देखो तो,
चिरागों से मैं अक्सर आँधियों की बात करता हूँ

जुडे बिस्तर पे जब भी देखता हूँ करवटें उलटी,
मैं रूठे इश्क से गहरा‌इयों की बात करता हूँ

'फ़टाफ़ट दौर' है जल्दी ही दुनिया देख लेंगे वो,
मैं बच्चों से क‌ई शैतानियों की बात करता हूँ

मुखौटों में छुपी रहती है बेबस गम की तहरीरें,
मैं अक्सर भीड से तन्हा‌इयों की बात करता हूँ

"वही रोटी है आधी बाँट लो और खा के सो जा‌ओ",
तड़प जाता हूँ पर महंगा‌इयों की बात करता हूँ

मुझे अब दर्द की मकसूद मंज़िल मिल ग‌ई "रंजन",
मैं राह-ए-खार में आसानियों की बात करता हूँ

११ मई २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter