अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सतीश जायसवाल की रचनाएँ-

नई रचनाओं में-
अमरूद बनाम बिही
कार्तिक का पूर्वाभास
धूप की नदी
सर्दियों की धूप
स्वेटर बुनती हुई वह

छंदमुक्त में-
उसके पेड़ पहाड़
पंछियों का चतुर्मास
प्रार्थना
रसमडा
सपने में उजाला

 

सपने में उजाला

कोई सपना है
सपने में धूप
धूप में पर्वत,
पर्वत दरक रहा है
समाप्त हो रहा है
वृक्ष-वीथिकाओं का रहस्यमय संसार,
बाहर
खिल रहा है
एक पुष्प
भीतर
अन्धेरा घुप्प ,
लालटेन की टिमटिमाती लौ में
फैल रहा है सपना
सपने में उजाला
उजाले में मत्स्यकन्या ,
मत्स्यकन्या घुमा रही है
घुमा रही है
अपने साथ
खूब घने हरे-भरे
चक्करदार रास्तों में
बार-बार, बार-बार,
अब नहीं होता
दोपहर भर धूप में चलना
झेलना
रास्ते के तपते अनुभव
अब अकेले
झेले नहीं जाते
पहले की तरह,
जाने कहाँ-कहाँ नहीं
भटका में
यहाँ पहुँचने से पहले,
अब गुमने मत देना
यह पता
चाहे गुम जाऊं में,
ना पूछना मुझ से
मेरी अंतिम इच्छा
ना याचक मुझे बनने देना,
तुम्हारी केश-छाया में है
तृप्त होना मेरी तृष्णा
मेरी मुक्ति
तुम्हारी गोद में
मुझे सोने दो,
यहाँ फैला हुआ है उजाला
मेरे चारों ओर,
एक अँगीठी सुलग रही है
आँच दे रही है
एक सपना जाग रहा है,
सपने में उजाला
उजाले में मत्स्यकन्या,
मत्स्यकन्या बुला रही है
अपने पास,
अपने साथ
घुमा रही है
खूब घने, हरे-भरे
चक्करदार रास्तों में
बार-बार, बार-बार ...

२३ जुलाई २०१२

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter