अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में जया नरगिस की रचनाएँ—

कविताओं में-
कामयाबी का नग़मा
गीत मेरे
तमाशा
भाषा स्पर्श की
शगल

अंजुमन में-
आँगन की धूप
एक सच
खुशियाँ घायल
पतझड़ में बहारों की महक
शरद का चाँद
हैं अंधेरे

संकलन में-
धूप के पाँव-एक गठरी आग

पतझड़ में बहारों की महक

पतझड़ में बहारों की महक अब भी है बाकी
बीते हुए लम्हों की कसक अब भी है बाकी

दर्पण कभी देखा तो ये अहसास भी जागा
इक ख़्वाब की आँखों में झलक अब भी है बाकी

बस्ती से मेरी जा भी चुके कबके फ़सादी
सन्नाटा मगर दूर तलक अब भी है बाकी

ए पंछी बचा रखना तू परवाज़ की ख़्वाहिश
एक तेरी तमन्ना का फलक अब भी है बाकी

कहने को तो दिल राख का इक ढेर बन गया
इसमें कहीं शोलों की धधक अब भी है बाकी

मौसम का फुंसूं ख़त्म हुआ शाम से 'नर्गिस'
आँखों में तो अश्कों की धनक अब भी है बाकी

१ दिसंबर २००५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter