अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में मधु संधु की रचनाएँ-

नई रचनाओं में-
गुड़िया
पर्यावरण
माँ
मुझे पिता बनना है
लड़कियाँ

छंदमुक्त में-
धूप पानी में
प्रतिभा प्रवास
माँ और मैं
मेरी उम्र सिर्फ उतनी है

संकलन में-
शुभ दीपावली- दीपावली

अमलतास- प्रसन्नवदन अमलतास

 

  माँ और मैं

माँ का जीवन सिर्फ
मेरे लिए है।
माँ धरती भी है
आकाश भी।
उसी ने मुझे दी है
पाँव तले की जमीन
और
सिर ऊपर का आसमान।

जब तुम पिता
अपनी अतृप्त आकांक्षाओं में डूबे थे
क्षितिज नापने के उपक्रम में
उछल-कूद रहे थे।
सातवें आसमानों पर झूमते थे
जवानी का जश्न मना रहे थे।
तब माँ
मेरा टिफिन पैक करती थी
होम वर्क करवाती थी
गुड फाइन मिलने पर
चूम-चूम जाती थी
गाती-मुस्काती थी
गली के क्रिकेट में लगी
हर चोट सहलाती थी
किसी भी अनिष्ट पर
उसकी आँखें फड़क आती थी।

धूप-पानी में
भूख-प्यास में
खाँसी-बुखार में
घटना-दुर्घटना में
फीस टयूशन में
मेरे साथ थी
आसपास थी
मेरे वजूद का अहसास थी।

याद हैं वे दिन
स्कूल-कालेज में
कुछ पूछने पर
व्यक्तिगत व्यस्तताओं
वैरागी वीतराग
या
आत्मरतिगत कुण्ठाओं
से विवश हो तुम
मुहावरा शैली में कहते थे
'तुम्हारे बस का रोग नहीं है पढ़ाई'
माँ पूत हो
यही कसौटी है कि तुम
कपूत हो, कपूत हो, कपूत हो।
हाँ!
उसी रोज तुम
मन के गलियारे से
दूर जा छिटके थे
माँ और मैं
एक दूसरे का पूरा संसार
बन निकले थे।

१९ अप्रैल २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter