अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में आर पी शुक्ल की रचनाएँ-

छंद मुक्त में-
किराये के कंधे
पाँव के निशाँ
प्रतीक्षा के तीन युग

अंजुमन में-
अपनी किस्मत
छोड़कर गाँव

हाइकु में-
दस हाइकु

 

प्रतीक्षा के तीन युग

उद्गम से विलय के बीच
निरंतर प्रवाहित
जलधारा के मध्य
मैं।
तुम्हारी प्रतीक्षा में
बहता रहा हूँ
किसी अर्पित दिये की तरह
मात्र तुमसे
पुनः मिल पाने की आस लिए
मैं जन्म से ही
लड़ता रहा हूँ
जल के इन थपेड़ों से
हवा के झोंकों
और कभी
घाट के मुँडेरों से
और अब
जब कि उद्गम बहुत पीछे छोड़ आया हूँ
और हूँ विलय के बहुत निकट
क्या तुम बता सकोगे
कि तुम मुझे कब मिलोगे-
मेरे बुझने से पहले
या कि., बुझने के बाद?
एक बार फिर माटी से सना
धरती की कोख से उपजा हूँ
एक पौधे की शक्ल में।
मेरे शरीर पर उगे काँटे
मेरे अपने नहीं
अपितु चिरकाल से
चुभोये जाते रहे
समझ के ठेकेदारों के नश्तर हैं
जो अब बन गए हैं
शरीर के अभिन्न अंग।
इन काँटों के बीच खिला हूँ
एक पुष्प बनकर
और शायद पहुँची होगी
प्रतीक्षा की गंध तुम तक भी
और अब जब की
काँटों के घाव चुभने लगे हैं
और निकट है मेरा विलय,
क्या तुम बता सकोगे
कि तुम मुझे कब मिलोगे-
मेरे मुरझाने से पहले
या, कि मुरझाने के बाद?
देश और काल की
तमाम सीमाओं को पार कर
लेता रहा हूँ श्वास।
इस दूषित और दुर्गंध परिवेश में
बदलता रहा हूँ करवटें
इन चीथड़ों और बदबूदार टूटे खटोलों में
और भूनता रहा हूँ आग के ऊपर
अधपके माँस की तरह
और अब
जबकि
शरीर का मांस भी
अलग होने लगा है
इन टूटी हड्डियों से।
क्या तुम बता सकोगे
कि तुम मुझे कब मिलोगे।
मेरी श्वासों के चलते रहने तक
या कि श्वासों के रुक जाने के बाद?

९ नवंबर २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter