अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सुनीतिचंद्र मिश्र की रचनाएँ-

तीन होली गीत-
एक होली और
बसंत
होली

अन्य रचनाओं में-
बोधिवृक्ष
तुम
 


 

 

बोधिवृक्ष

ढलने को सूर्य हुआ आतुर,
जनपद खो रहे वहाँ मग में।
मन्दिर में अब घंटियाँ बजीं
उडुगण लो चमक रहे नभ में
भिक्खूगण नीरव प्रांगण में
तेरी प्रतिमा पर सिर टेके
कुछ माँग रहे हैं आत्मज्ञान
जाने पहचाने अनदेखे
वट का विशाल यह कल्पवृक्ष
अब धूप दीप से सजा हुआ
उड़ती हैं गंध हवाओं में
मन में प्रदीप सा जगा हुआ
मैं आत्म भोर गंभीर हुआ
इस बोधिवृक्ष को हेर रहा
भावों के रॅंगे हुए कर से
चिन्तन की माला फेर रहा
रोया होगा उस दिन राहुल
होगी यशोधरा म्लान कभी
पर कुहा फटी होगी सहसा
अज्ञान निशा की यहाँ तभी
अभिज्ञान प्रदीप जला होगा
जब यशोधरा सोई होगी
उसदिन हॅंसती होगी दुनिया जब
वह मुँह ढॅंक रोई होगी
थी धन्य तुम्हारी दूरदृष्टि
जो खींच यहाँ लाई तुझको
वह मोहभंग अभिवंद्य सदा
जिसने कर दिया बुद्ध तुझको
देने भविष्य को हास विपुल
दो बूंद अश्रु जो पीते हैं
वे ही गौतम बन जाते हैं
मरकर भी रहते जीते हैं
फिर जहाँ कहीं वे बैठ गए
वह ठौर अमर हो जाता है
प्रत्यक्ष मुझे देखो प्रमाण
यह बोधिवृक्ष बतलाता है

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter