अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में शैलेन्द्र चौहान की
रचनाएँ -

नई कविताएँ-
कबीर बड़
काँपते हुए
जघन्यतम
लोअर परेल

कविताओं में-
आषाढ़ बीतने पर
एक घटना
एक वृत्तचित्र: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर
क्या हम नहीं कर सकते कुछ भी
कोंडबा
चिड़िया और कवि
जीवन संगिनी

तबादला
थार का जीवट
पतंग आकाश में
भद्रावती
मूर्ख
लैंडस्केप
शब्द नहीं झरते
स्त्री प्रश्न
सुबह के भूले

संकलन में
गुच्छे भर अमलतास-मरुधरा
                -आतप
                -विरक्ति

  कोंडबा

कर रहा यह कौन
ध्वनि
खच-खच की यहाँ
किस तरफ़?
पार्श्व में
दाएँ या बाएँ

सामने दीख पड़ता नहीं कुछ भी
दूर तक
चहारदीवारी ऊँची
पृष्ठ भाग में सड़क एक
पतली-सी

काटता कोई हेज या
गुलाबों की टहनियाँ
दे रहा आकार छोटे-छोटे
रूपहले पौधों को

दोनों हाथों से चलाता
लचीला टीन की तलवार
घास और खरपतवार
कर रहा साफ़
सुनाई दे रही ध्वनि लगातार
कौन है वह
श्रमिक, सैनिक, चौकीदार?

ध्वनियों का
नित्य प्रति का साथ
बाग में माली
लकड़हारा जंगल में
मजदूर
सड़कों, इमारतों के बनाने में

ठक ठक वसूले की
गैंती की धप्प
खर-खर आरा मशीनों की
मोटरगाड़ियों के इंजिनों का शोर
सांठ-गांठ अमरीका की
हिन्दुस्तानी, पाकिस्तानी सस्ते मजूर हैं

रमेश की बाटी कैथ की तरह
फूल गई थी
देशी घी में डूब डाब कर
चिकनी चुपड़ी चूर चार हो
बूरे में लिपट लपट कर
मुँह में घुली जा रही थी

कुश्तला की ग्रामीण बैंक में
परिचर वह
दो हज़ार रुपए का नौकर
घर गृहस्थी को धक्का देकर
ठीक ठीक निभा रहा था
गजानन तो पूरा किसान
दिल बहुत बड़ा
खातिरदारी को तत्पर सदैव
मेहनत से कुछ बेहतर पा जाने की
धुन में जीता था

दाल, बाटी, चुरमा के ये कारीगर
हम जैसों की स्वादग्रंथि के
बस साधक थे

कारखानों में लोहपट्टों का
गलना और ढलना
हथोड़े की मार
उत्पादन अनेक किस्मों के
गोरैया की चिऊं चिऊं
कठफोड़वा की खट-खट
रंभाना गायों का

फंतासी नही यह
न रहस्य ही कोई घना
बहुत ही सरल औ'साधारण
यह तथ्य
वास्तविक और सच

पीछे पतली सड़क के किनारे
बारिश में उगी घास वह छीलता
फावड़े से अनथक
वृद्ध आदिवासी वह गौंड़

जानता हूँ वर्षों से उसे
देखता घास ढ़ोते हुए
खींचते कचरे की टूटी हुई ठेली
नालियों का साफ़ करते मैल
संभ्रांत लोगों के घरों से
चमकाते बाथरूम और
लेटरिन की टाइलें, कमोड़

उम्र पचहत्तर वर्ष
नाम कोंडबा
दिखा नहीं सकते दया भी उस पर
अदम्य बल उसके देह, जांगर में

बहसें संसदों और असेम्बलियों
निरंतर होती हों जहाँ
सबल नागरिकों के पराभव को
वैध साबित करने की
पेप्सी, कोकाकोला को निर्मल
बताने की

रिश्वतों को रक्षानुकूल, सैनिकानुकूल
बनाने की
तब इस राष्ट्र में कोंडबा के
नागरिक पराभव का खाता
कौन ऑडिट करेगा?

हाथ, घुटने, पेट की तकलीफ का
बीमा कहाँ होगा?
कौन मरने पर कोंडबा के
शोक प्रस्ताव लाएगा?
प्रेस में जाएगा कहने कौन
देश की भारी क्षति हुई है
न रहने पर कोंडबा के
चलती रहेगी घास पर तलवार उसकी
घास बढ़-बढ़ कर कटती रहेगी,
बढ़ती रहेगी

बहस संसद में चलती रहेगी
देशहित में
कोंडबा जीता रहेगा
मरता रहेगा
अनजान संसद से
संसद भी जारी रहेगी
बेअसर अनजान
अस्तित्व से उसके

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter