अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में वशिनी शर्मा की रचनाएँ

छंदमुक्त में-
अब क्या सोचना
क्या हूँ मैं
प्यार बस प्यार है
ये कैसा नारी विमर्श
शिला का अहिल्या होना

 

अब क्या सोचना

अब क्या सोचना ?
सोचा होता होने से कुछ पहले
पर वक़्त ने मुहलत भी कहाँ दी
घटता है सब कुछ, कितना कुछ
एक के बाद एक, हर पल हर छिन
छोड़ देते हैं बहने के लिये अपने को
ले जाएँ हवाएँ जिधर जी चाहे
ले जाएँ लहरें जहाँ जी चाहे
अगर—
रुक कर पल भर गर सोचना भी चाहें
न यादें पीछा छोडें न छूटे ख्वाब
बारी –बारी ललचाते हैं, लुभाते हैं
कुछ किया हुआ और कुछ करने को
बहुत कुछ है और जो छुपा हुआ सा
तब हम–
दौड़ते हैं बेतहाशा उस मृगमरीचिका के पीछे
पर वो आगे-आगे और हम पीछे-पीछे
कभी दूर लगे कभी पास लगे
कभी छाया बन, कभी माया बन
अबूझ पहेली और अबूझ प्यास बन
तब-
घूँट-घूँट पीते हैं पर प्यास है कि बुझती नहीं
पल-पल जीते हैं पर तमन्ना है कि मिटती नहीं
मुट्ठी में बंद पल रेत-से हर पल छीजते हैं
-बिखरते रहते हैं उँगलियों की दरारों से
और हम--चाहते हैं बचाना मुट्ठी में बंद इन पलों को
जब कि होता है रेत का एक बड़ा-सा पहाड़
दूर कहीं धुँधला –सा नज़र भी आता है
अंततः –
नियति का लिखा मान निगाहें ठहरी रहती हैं
अपनी बंद मुट्ठी और हाथ की लकीरों पर
और वक़्त बीतता जाता है
हार हमने कभी मानी नहीं
सिर उठा कर नया आकाश खोज लेते हैं
और उड़ चलते हैं नए सूरज की ओर 

६ मई २०१३

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter