अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में जैनन प्रसाद की रचनाएँ—

छंदमुक्त में—
एक नारी
कैसे भुलाऊँ तुम्हें
खड़ाऊँ
गुरु दक्षिणा
चीर हरण
मछली
मेरा मन
रावण या राम

हास्य व्यंग्य में—
उठो जी
एक नेता
झूठ
बैठ जाओ

 

एक नेता

एक हारा हुआ
नेता।
जिसे होना था
अबकी चुनाव में
विजेता।
पहुँचा किसी अज्ञात
गाँव में।
अपने इलेक्शन के
चाहत भरे दाँव में।
सोचा आज अपना नया
घोषणा पत्र सुनाऊँगा।
बड़े–बड़े वादे करके
लोगों को रिझाऊँगा।
चलाऊँगा कुछ ऐसा चक्कर।
मेरा भाषण उन्हें लगे जैसे शक्कर।
डालें मेरी झोली में वोट बेधड़क।
बन कर जैसे कोई घनचक्कर।
पर जनता भी थी होशियार
सह चुकी थी नेताओं के ऐसे वार।
पाँच–पाँच सालों पर ऐसा प्रचार
अबकी कर दिया इसका तिरस्कार।
जनता के नाम पर
बस था व्यक्ति एक।
पेशे में था गड़रिया
पर था बिल्कुल सरेख।
नेता बोला–
"भइया आइए
तशरीफ़ धरें।
जनता तो है नहीं
प्रचार करें या न करें?"
भइया बोला–
"हम तो एक मामूली
गड़रिया हैं
हमें क्या पता
ये इलेक्शन के दाँव।
हमें तो सुहाती है यह धरती
यह बकरे
और यह गाँव।
हाँ! पर इतना जानता हूँ
जब भी मैं जानवरों को
घास देने जाता हूँ
खूँटे पर चाहे हों जानवर अनेक।
या फिर चाहे हो
वहाँ बकरी सिर्फ़ एक।
मैं उस एक को भी
प्यार से चारा डालता हूँ।
एक–अनेक न होने पर मैं
नियम नहीं बदलता हूँ।"
नेता उनकी बातों से
प्रभावित हुए अपार।
लेकर मन में उमंग और
आनंद का बौछार।
भाषण करने लगे वे
मंच पर सीना तान।
घंटों बोलते रहे पर
तनिक न हुई थकान।
भाषण ख़त्म होते ही पूछा
कहो भइया कैसी रही?
मेरी योजनाएँ गाँव के
हित में हैं या नहीं।
भइया फिर बोला–
"हम तो एक मामूली
गड़रिया हैं
हमें क्या पता
ये इलेक्शन के दाँव।
हमें तो सुहाती है यह धरती
ये बकरे
और यह गाँव।
हाँ! पर इतना जानता हूँ
जब भी मैं जानवरों को
घास देने जाता हूँ
खूँटे पर चाहे हो जानवर अनेक।
या फिर चाहे हो
वहाँ बकरी सिर्फ़ एक।
मैं उस एक को भी
प्यार से चारा डालता हूँ।
एक–अनेक होने पर मैं
नियम नहीं बदलता हूँ।
लेकिन!
मैं जब भी खूटे पर
एक ही बकरी पाता हूँ।
सभी जानवरों का चारा
एक को नहीं खिलाता हूँ।"

१ फरवरी २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter