अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में पंखुरी सिन्हा की रचनाएँ

नयी रचनाओं में-
एनीमेशन

चुनावी हिंसा
चोर चोर मौसेरे भाई
पुलिस का सायरन
साल्वाडोर दाली और वायरलेस युद्ध

छंदमुक्त में
अनहद
आगंतुक
आरोपित आवाजों की कहानी
एफ आई आर दायर करो
हमारी तकलीफों की रिपोर्ट

संकलन में-
गंगा- गंगा छलावा

एनीमेशन

अजब सपना था
बिलकुल हकीकत जैसा
मेरा हर वक्त
बेवक्त ही बजने वाला फ़ोन
लगातार बज रहा था बेवक़्त
यानी नज़र आये इस तरह बेवक्त
जैसे खाने को छूते ही
जैसे साबुन हाथ पर लगाते ही
जैसे चेहरे पर लेप लगाते ही
लगातार दौड़ा रहा था फ़ोन
और इस तरह बज रहा था
जैसे किसी घर का सिक्योरिटी अलार्म
लेकिन निकल कर जाया नहीं जा सकता था कहीं और
कहाँ चला जाए कोई अपना घर छोड़कर
और क्यों छोड़ दे कोई अपना घर
क्या ये विस्थापन की ही कोई नयी राजनीति है?
या फिर नए किस्म की कोई नयी घुसपैठ?
ये सवाल कोई ज़ोर ज़ोर से पूछ रहा था
सपने में?
और फ़ोन भी किसी दैत्य की तरह बज रहा था
सपने में
पहले नहाते
फिर खाते, फिर खाने के बीच
फिर उसमे एनीमेशन जैसी कोई हरकत हुई
गतिविधि या क्रिया
वह गेंद की तरह उछलने लगा
अंग्रेजी का वह शब्द वाइब्रेशन
गेंद के उछलने की तीव्र गति और क्रिया में
परिणत हो गया
वह बिस्तर से उछलकर मेरे करीब आने लगा
उसके दांत उगने लगे
मेरे नहाते वक़्त बजते रहने की सारी ऊर्जा से लैस
वह उचक उचक कर
मेरी थाली तक पहुँचने लगा
मेरी उँगलिओं में अपने दांत गड़ाने लगा
मेरी कलाई में भी
और ठीक जब उसके दांत
मेरे चमड़े के भीतर धँस रहे थे
शायद मेरे अपने खून की गर्माहट से
या दर्द की आहट से
मेरी नींद खुल गयी
और मेरा फ़ोन
मेरा सेल फ़ोन
केवल मुझसे कुछ दूरी पर
किसी वहशी मशीन की तरह बज रहा था
जिसके कल पुर्जे अगर बिगड़ जाएँ
तो बहुत कुछ को भस्म कर सकते थे
कर रहे थे
लेकिन उसे उठाकर
फेंक नहीं दिया जा सकता था कुएँ में
नदी, झील या समुद्र में
वह बातें करवा ही लेता था
खुद से, खुद पर
कभी, कभी लगातार और केवल गलत समय बजकर...

१ दिसंबर २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter