अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में किशोर दिवसे की रचनाएँ

छंदमुक्त में—
और मैं लिखता हूँ कविता
किया है कभी अहसास
नल
मन और मस्तिष्क
स्वयंभू-युग पुरुष
 

 

स्वयंभू-युग पुरुष

थर्मोकोल सी बस्तियों में
था जिन्दा लाशों का मरघट
विलाप करती वीणा वादिनी के
श्वेत रंग पुते कुछ काले कपूत
कई रंगे सियारों की हुआ-हुआ
चीखते रहे स्तब्ध साधक
देख गुलाबों के भेस में कैक्टस
रक्तिम शब्द, भावनाएँ याचक
तभी बेखबर रेत में सर धँसाए
बीच अचानक उन शतुर्मुर्गों के
कुकुरमुत्तों की तरह उग आया
एक स्वयंभू युग-पुरुष
तार सप्तक में गूँजने लगा
स्वनाम धन्यों का श्वान विलाप
अभिशप्त सर्जकों पर होने लगा
स्वयंभू युग-पुरुष का अट्टहास
नहीं पर अभी बाकी रहा था
वीणा वादिनी का अभिशाप
बढ़ने लगा अक्षरों का कोलहल जब
तरेरी वैचारिक क्रांति ने आँखें तब
अभिशाप की कोख से हुआ पुनर्जन्म
और ज्ञान तंतुओं का समुद्र-मंथन
मिटटी बन गए सारे युग-पुरुष
और खिलने लगे सत्यसर्जक पुष्प

२३ मार्च २०१५

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter