अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ आदित्य शुक्ल की कविताएँ—
जीवन यों ही बीत गया
तुम चंदा-सी शीतलता दो
सुख और दुख
यदि मिल जाएँ पंख उधार
लगता है कोई बोल रहा है
 

 

तुम चंदा-सी शीतलता दो

जग को दें कुछ मिलकर हम तुम, जीवन साथी हाथ बढ़ा दो।
मैं सूरज-सा नित प्रकाश दूँ, तुम चंदा-सी शीतलता दो।

दुख को झेलें हँसकर कैसे, मैं दिखलाऊँ बनकर समीर।
कष्टों में भी तुम बनी रहो, पृथ्वी के जैसी सहनशील।

तुम पतित पावनी गंगा-सी मेरे पीछे चलती जाओ
मैं भगीरथ-सा आगे बढ़कर, जग को बाटूँ अमृतमय नीर।

मैं सागर-सा बनूँ विशाल औ' तुम नदियों की निर्मलता दो।
मैं सूरज-सा नित प्रकाश दूँ, तुम चंदा-सी शीतलता दो।

मैं बन पारस स्पर्श करूँ तो लोहा, बन जाए सोना।
तुम मधुर स्मृति-सी हरदम, रूठे मन का कालिख धोना।

मैं मलयज-सा सौगंध लिए, नित शीतल मंद सुगंध बहूँ।
तुम बन सुरभि इस धरती का महकाओ प्रिय कोना­कोना।

मैं सत्य-सा बनूँ कठोर औ' तुम मृदु मन की कोमलता दो।
मैं सूरज-सा नित प्रकाश दूँ, तुम चंदा-सी शीतलता दो।

श्रद्धा में तुम रहो लिप्त और तना रहूँ मैं स्वाभिमान में।
तुम प्रेम की बनो प्रतीक, मैं बनूँ धरोहर इस जहान में।

बनकर स्वाति की बूँद प्रिये, तुम प्यास बूझाओ जन­जन की।
मैं ध्रृव तारा-सा दीप्त सदा, शोभा पाऊँ इस आसमान में।

मैं हिमगिरि-सा अचल अडिग, तुम ताजमहल की सुंदरता दो।
मैं सूरज-सा नित प्रकाश दूँ, तुम चंदा-सी शीतलता दो।

9 फरवरी 2006

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter