पत्र व्यवहार का पता

अभिव्यक्ति तुक-कोश

१. ८. २०२०

अंजुमन उपहार काव्य संगम गीत गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलन अभिव्यक्ति
कुण्डलिया हाइकु अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर नवगीत की पाठशाला रचनाकारों से

सावन देस हमारे

 

 

तुम्हारी छत के ऊपर
जब कोई बादल बरसता है
कि पहली बूँद पीने को
कहीं चातक तरसता है

कि झूले झूलता सावन
मिलन के गीत गाता है
तो मेरे दिल का हर कोना
तुम्हें वापस बुलाता है
 


फिर से सावन देस हमारे
बरसा होगा आज
फिर मुझसे मिलने को बाबुल
तरसा होगा आज

झूले खाली-खाली होंगे
बगिया सूनी-सूनी
आँगन सूना घर भी अब न
घर सा होगा आज

टिप-टिप बूँदें बरसी होंगी
तीजों का त्यौहार
बिना हमारे दिल न किसी का
हरसा होगा आज

राखी गई मेल से होगी
जब भाई के पास
मुझे देखने को वो कितना
तरसा होगा आज

बाबा भी चुप-चुप से होंगे
बहना कहीं उदास
नम आँखों से माँ ने खाना
परसा होगा आज

- रेखा राजवंशी

इस माह
सावन के झूलों के साथ सम्पन्न
अंतरराष्ट्रीय वेबीनार विशेषांक

अमेरिका से-

bullet

कविता वाचक्नवी
मन का लगा लगा रहने दो
जाने कबसे दहक रहे हैं

bullet

राकेश खंडेलवाल
कालिदास की अमर कल्पना

bullet

शकुंतला बहादुर
रक्षाबन्धन का गीत

bullet

शशि पाधा
कैसे कहूँ
साँझी धूप

भारत से-

bullet

अलका सिन्हा
वर्षा की नन्हीं बूँदों ने

bullet

कमलेश दीवान
सोन चिरई आई है

bullet

ऋतु प्रिया खरे
घिर घिर आई कारी बदरिया

bullet

भावना तिवारी
उड़े फिर यादों के पाखी
पावस के सब दिन

bullet

ममता किरण
भीगा भीगा मन डोल रह
मेघ छाए हुए है

आस्ट्रेलिया से-

bullet

रेखा राजवंशी
 गीत नए गाएँगे

 सावन देस हमारे

bullet

हरिहर झा
शोक में उल्लास में

कैनेडा से-

bullet

मानोशी
छू आई बादल के गाँव

सिंगापुर से-

bullet

शार्दूला नोगजा
चंपा का बूटा
सौंपती हूँ आज तुमको

bullet

श्रद्धा जैन
इश्क आग का इक दरिया
विरह के पल

संयुक्त अरब इमारात से-

bullet

पूर्णिमा वर्मन
अच्छा लगेगा
घिरा गगन मुदित मगन

अंजुमन उपहार काव्य संगम गीत गौरव ग्राम गौरवग्रंथ दोहे पुराने अंक संकलन हाइकु
अभिव्यक्ति हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर नवगीत की पाठशाला

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है।

Google
प्रकाशन : प्रवीण सक्सेना -- परियोजना निदेशन : अश्विन गांधी
संपादन¸ कलाशिल्प एवं परिवर्धन : पूर्णिमा वर्मन

सहयोग : कल्पना रामानी
विशिष्ट सहयोग- रेखा राजवंशी, शार्दूला नौगुजा एवं श्रद्धा जैन