अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में प्रताप नारायण सिंह  की रचनाएँ-

लंबी रचना-
रौद्र रूद्र

छंद मुक्त में-
अभिशप्त
एक पल में स्वप्न
कब तक फिरोगे भटकते
जीवन की किताब
तुम्हारी प्रतीक्षा में
बस इतना ही करना
बदलाव
 


 

  एक पल में स्वप्न

यह सुख है या पीड़ा
जो हर पल बरस रही है मेरे अंतर्मन में
एक अनबुझ पहेली की तरह
स्मृति की नौकाएँ लाद लाती हैं तुम्हारे आँगन से
तुम्हारी हँसी, तुम्हारे गीत, तुम्हारे कंगन
और तुम्हारी पायल
तुम्हारे चेहरे की आभा फैल जाती है
मेरे मन के आँगन में चाँदनी की तरह
तुम्हारी श्वेत छवि निरखता हूँ मैं
सम्मोहित हो, एकटक
तुम्हारे कंगन खनकते हैं
तुम्हारी पायल छनकती है
जैसे सैकड़ों सितार बज उठाते है एक साथ
तुम्हारी हँसी बिखरती है
जल तरंग की तरह
तुम्हारे गीतों के बोल मेरे होठों पर
बिखर जाते हैं मुस्कराहट बनकर
मैं गाता हूँ सातों सुरों में
नाचता हूँ उन्मत्त होकर
आनंद के अतिरेक में
मेरे हाथ उद्यत हो उठते हैं
तुम्हें छू लेने को
छन्न से टूटता है कुछ
और सब कुछ लुप्त हो जाता है
एक पल में स्वप्न की तरह
बच जाता है
धुंध, रिक्तता और छटपटाहट।

२ फरवरी २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter