अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में तनहा अजमेरी की रचनाएँ-

छंद मुक्त में-
कभी देखना
कुछ खास लोग
दोस्ती
मनुष्य
मैं एक जगह टिक कर बैठूँ कैसे
मैंने मन को बाँध लिया है
ये क्या धुन सवार हो गई

  मैंने मन को बाँध लिया है

मैंने तन को साध लिया है
अपने जीवन की ऊहापोह को
मैंने अब जान लिया है।
कठिन नहीं था ऐसा करना
जानता था सदियों से
प्रयासों में कमी थी मेरे
वर्ना बात सरल थी।
स्वयं से बाहर खुशियाँ खोजता
तड़पता, तड़पाता
आघात करता, आहत होता
बेचैन रहता
अनमना-सा, बुझा-बुझा
कुछ मिले कैसे
जब खोज का पता न था?
दिवस, मास, बरस बीते
करने पड़े कितने युद्ध
कुछ हारे
कुछ जीते,
जूझता रहा
कभी राह पाई
कभी खो गई दिशा,
कभी सुलझाया कुछ
कभी सबकुछ उलझा लिया।
जीवन बीतता गया
बीतता गया
पर एक खराश
ज्यों की त्यों बनी रही।
तब लगा
जब इच्छा नहीं कुछ
कोई आकांक्षा नहीं
न अभीप्सा ही मेरी
बिन लालसा लिए
यह दौड़ना कैसा?
यह जीवन क्या?
कैसा? क्यों? क्या?
प्रश्न ही प्रश्न
पर उत्तर कहीं नहीं।
मैंने विचार किया
विचार किया तो थमा
और थमने से बात बनी,
फिर शुरू हुई तपस्या
स्वयं के भीतर झाँकने की प्रक्रिया
आत्म - अवलोकन
चिंतन और मनन।
थमा
तो उत्तर मिला
और मिली
संतुष्टि
शान्ति
शान्ति, शान्ति, शान्ति।

४ जनवरी २०१०

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter