अनुभूति में
कुमार रवींद्र
की रचनाएँ
नए गीत-
कल तो दिन भर
दिन बरखा बिजुरी के
पानी बरसा रात
बरखा
आए
बादल गरजे
सावन आए
गीतों में
अपराधी देव हुए
इसी गली के आखिर में
और दिन भर...
खोज खोज हारे हम
गीत तुम्हारा
ज़रा सुनो तो
पीपल का पात हिला
बहुत पहले
मेघ सेज पर
वानप्रस्थी ये हवाएँ
शपथ
तुम्हारी
संतूर बजा
सुनो सागर
हम नए हैं
हाँ सुकन्या
|
|
पानी बरसा रात
पानी बरसा रात
हवा में
भीगी-भीगी सी मिठास है
फूलोंवाली परी
मेंह का शाल लपेटे
खड़ी घाट पर
गर्मी भर झुलसा था
पूरी रात नहाया है पूजाघर
अपना
चंपा भी तो
बरखा- बूँदों का पहने लिबास है
एक नदी भीतर भी उमड़ी
उसमें साँसें नहा रही हैं
धूप सुबह की बाँच रही
जो ग़ज़ल
घटा ने रात कही है
उसे सुन रही
आँखें मूँदे
फिर से जनमी हरी घास है
उधर अभी भी
इन्द्रधनुष के पुल पर
छितरी हुई घटाएँ
झुर्री- झुर्री आँक रहा
बूढ़ा बरगद
सावनी छटाएँ
थकी देह में
जाग रही फिर
आदिम युग की घनी प्यास है
२ अगस्त २०१० |