अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डा. रंजना गुप्ता की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
नदी बहती है
बौने होते गीत
ये औरतें
वक्त की आहट

गीतों में-
पीर है ठहरी
राग बसंती
वे दिन
योजना असफल
हाट और बाजार

 

बौने होते गीत

शब्दों के कंजूस कहार
जब नहीं ढो पाते
संवेदना की पालकी
तब गीत ठूँठ हो जाते हैं
और कविता की जमीन बंजर
हो जाती है
मगर निरंकुश दर्द की उद्दाम
बिछलन को रोक कर
हमे एक बाँध बनाना ही होगा
वरना कतरा-कतरा बहती नदी रोक पायेगी
अपने अजन्मे शिशु के गर्भपात को
नदी का/ जंगल का होना
हमारे होने से भी ज्यादा जरूरी है
हमारी पीढ़ियों का जिक्र
तारीखों में तब्दील हो
उससे पहले
हमे अपनी संवेदना, अपना दर्द, अपना अंश
बचाना ही होगा
निपटना होगा
उन मनहूस दुराशाओं, दुरभिसंधियों से
जो हवा पानी, नदी, जंगल, जमीन और पहाड़
सबके खिलाफ लाम बन्द हो रही है 

१५ सितंबर २०१६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter