अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में ऋचा शर्मा की रचनाएँ-

छंदमुक्त में-
अनन्त यात्रा
एक फुसफुसाहट
दीवार और दरवाज़ा
भय
खाली आँखें
मेरे सपने
मुझे लगता है
रोज़ नयी शुरुआत
सुनो पद्मा
स्वर मेरा
सुन रानी सुन
हर बात नयी


संकलन में-
ज्योतिपर्व– दादी माँ का संदेशा
दिये जलाओ– मुझे भी है दिवाली मनानी
           हे कमला

 

सुन रानी सुन

सुन रानी सुन
चुप चुप कर रानी 
देख सारे सुन रहे हैं
रानी है तू दासी नहीं
तू इतनी तो प्यासी नहीं
स्वामिनी गौरव न भूल
मानिनी एक तुझे ही न चुभा शूल
चुप चुप भी कर रानी
देख सारे सुन रहे हैं
वंश की मर्यादा है होती
सम्मान की पिपासा भी होती
जो दुख सबको लगते हैं
वो दुख कब रानी के होते हैं
क्रंदन करती चीख मचाती
साधारण नारी सी मत बिचर
देख कुछ कर विचार
बिन लाभ, हानि पर ना जा वार
अरी चुप चुप भी कर रानी 
देख ना सारे सुन रहे हैं
तू समर्थ है तुझमें है मान
भले न दी गई हो शक्ति तुझको
अनजाने ही पाई गई
अपनी गरिमा का कर विचार
चुभा शूल ले कर क्यों घूमे
दिखलाती जग को अबलापन अपना
निकाल, और उससे उठी जलन से
अपने उपचार का कर ख़याल
रानी है तू दासी नहीं
उठ यही शूल दे उस हृदय में उतार
कि जिसके कारन कष्ट भोगती है आज
रो रो कर दुख अपना कहती
इस छवि से अब तो नारी को उबार
चुप चुप कर रानी 
दे दे मुझको इक मौका
कि कह सकूँ उन सबसे
चुप चुप भी करो मूरखों
शायद रानी सुन रही हैं
देखो रानी सुन रही हैं
हे राम रानी सुन रही हैं

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter