अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में सुशील जैन की
रचनाएँ -

नई रचनाओं में-
अर्ध शतक
कर्फ्यू
कहानियाँ

चिड़िया
प्रशिक्षण

छंदमुक्त में-
एक शहर की दास्तान
इस निर्मम समय में
उड़ान
क्या कहूँगा में
दो छोटी कविताएँ
पेड़
प्रश्न-क्षण

सेतुबंध

 

एक शहर की दास्तान

१.
पवित्र गुफा से लाई गई
आग
सिर्फ उस शहर के बाशिन्दों के पास थी
जिसकी रोशनी में वे
पार कर जाते थे
बीहड़ से बीहड़ जंगल भी
बेखौफ़

पर, अब
चौराहों के लैम्पपोस्ट ही
उगलते हैं अँधेरा
हर पथिक दूसरे को
प्रेतछाया सा दिखता है

२.

किन्हीं अँधेरी कंदराओं से
निकल कर
शहर भर में फैल गये हैं
कुछ बाज़ीगर
जिनके लिये हमेशा ही
एक अज़ूबा रही थी
आग.
ललचाई नजरों से देखा सबने उसे
और काब़िज हो गये
धीरे-धीरे
इस तरह बँट गई
टुकड़ों में
आग

३.
आजकल
बाज़ीगर ईजाद कर रहे हैं
नये-नये खेल आग के
वे आग खाते हैं
अंगारों पर चलते हैं
पानी में आग लगाते हैं
जमूरे कूद कर दिखाते हैं
आग के घेरे के बीच से
चौराहों पर जुटे तमाशबीन
दाँतों तले उँगलियाँ दबाते है
तालियाँ बजाते हैं
सिक्के उछालते हैं

४.
बस्ती पर
साँझ उतर आई है
कुटिया में बैठे
कबीर ने
इस आग से
हिरदै में अपने
एक जोत जो जलाई है
चहुँदिस उजियारी ही उजियारी छाई है

३१ अक्तूबर २०११

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter