अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. विनोद निगम की रचनाएँ

गीतों में-
अभी बरसेंगे घन
उनको लोग नमन करते हैं
एक और गीत का जनम हो
क्यों कि शहर छोटा है
खुली चाँदनी का गीत
घटनाओं के मन ठीक नहीं हैं
छंदों के द्वार चले आए
टूट गया एक बार फिर
यह क्या कम है
सबकी उड़तीं अलग ध्वजाएँ

 

सबकी उड़ती अलग ध्वजाएँ

इतने सारे लोग, जमाने भर की बातें
सबकी क्षमताएँ विशाल हैं,सबकी बड़ी बड़ी औकातें
लेकिन कोई सच्चाई के निकट नहीं है
लेकिन कोई तरुणाई के निकट नहीं है

आदर्शों के स्वर ऊंचे हैं, चारों तरफ लग रहे नारे
सबने पांव तले तम रौंदा, सबके कन्धों पर उजियारे
सबके अलग अलग पथ-रथ हैं, सबकी उड़ती अलग ध्वजाएँ
किन्तु स्वर्ण के सिंहासन पर नत मस्तक सारे के सारे
सभी क्रान्ति के उन्नायक हैं
सब प्रकाश-रथ के वाहक हैं
लेकिन कोई सच्चाई के निकट नहीं है

सब जनता के शुभ चिन्तक हैं, सब जनता के लिये मर रहे
भाषण, सभा, जुलूस, सभी कुछ तो जनता के लिए कर रहे
वर्तमान आधार हीन हो, प्रश्न चिह्न पीते भविष्य को
इससे क्या, आँकड़े अभी भी खुशहाली के दिए धर रहे
नयी सुबह, सब लाने वाले
गीत भोर के गाने वाले
लेकिन कोई सच्चाई के निकट नहीं है

नंगा राष्ट्र, धनी शासक हैं, इतनी प्रगति कम नहीं होती
सत्ता के गहरे पानी से, काले हंस चुग रहे मोती
राजनीति फिर लौट गई है, झोपड़ियों से राजमहल में
प्रजातन्त्र के पाँव धस रहे, कुर्सी के अन्धे दल-दल में
सब अपने को हवन कर रहे
नया राष्ट्र का भवन कर रहे
लेकिन कोई सच्चाई के निकट नहीं है

३० मार्च २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter