अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में संदीप रावत की रचनाएँ-

नई रचनाओं में-
यातना
हैंग टिल डेथ

छंदमुक्त में-
कविता
टूटन
पत्ते

मुझे अफ़सोस है
हवा और धुआँ

  पिताओं को कन्यादान करते

पिताओं को कन्यादान करते देखते हुए
मेरे चारों तरफ
बच्चियाँ खिलखिला उठीं
और बारातियों के उत्साह में
उदास हो गयीं लड़कियाँ
दोनों से नहीं छूटती एक दूजे की मन की देहरी
जिस आँगन से उठी डोली
वहाँ
मुँडेरों पर बैठे उदास कबूतरों ने
बासी दानों पर
मूँद लीं अपनी मक्के के दानों सी
मक्कई रंग की आँखें
गली का एक भूरा पिल्ला
कूँ ..कूँ करता गेट पर आता जाता रहा
एक गाय बहुत देर तक रंभाती रही
स्नान गृह से नहीं आई भीगी भीगी सी गुनगुनाहट कोई
शहनाई की आवाज़ घर के कुछ वाद्ययंत्रों को चुप करा गई
और
जिस आँगन उतरी डोली
जुगनू चले आये ढूँढने, एक बच्चे को
अपनी टिमटिमाती आँखों से
अहाते पर धरे
पानी से भरे बर्तन में
चिड़ियों ने डूबायीं चोंचें, डुबकियाँ लीं, कूँजे भरीं
एक बिल्ली चली आई
छोड़कर, पीछे का, कबाड़ से भरा कमरा
पड़ोस के कुछ नन्हें बच्चे
चले आये अपने खिलौनों के नाम बताने-पूछने

शहनाई की आवाज़ घर में धीमी धीमी
मुस्कराहट के तार छेड़ गयी

२० जनवरी २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter