अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डा. सरस्वती माथुर की रचनाएँ -

नयी छंदमुक्त रचनाओं में-
ख्वाबों के मौसम
पहचान का रंग
मैं जीना चाहती हूँ
रंगरेज मौसम
रेत के घरौंदे

नये हाइकु-
धूप पंखुरी

नई रचनाओं में-
ताँका

हाइकु में-
सर्द दिन

माहिया में-
धूप छाँह सा मन

छंदमुक्त में-
खेलत गावत फाग
गुलाबी अल्हड़ बचपन
मन के पलाश
महक फूलों की
माँ तुझे प्रणाम

क्षणिकाओं में-
आगाही
एक चट्टान

संकलन में-
वसंती हवा- फागुनी आँगन
          घरौंदा
धूप के पाँव- अमलतासी धूप

नववर्ष अभिनंदन- नव स्वर देने को

 

रेत के घरौंदे

हमेशा ही
कमजोर नहीं होते
रेत के घरोंदे
देखती हूँ कई बार
बेलगाम दौड़ती
समुद्री लहरें भी
उन्हें नहीं ढहा पातीं
कैसे ढहातीं
वो तो धीरे धीरे
मजबूत हुआ था
उसकी दीवारों के
इर्द गिर्द समय ने
विश्वास की पथरीली
बाड़ लगा दी थी
जिसे रोज समय
विश्वास की अपनी
मुस्कराहट की
धूप से सींचता था
चाँद अपनी चाँदनी संग
वहाँ बैठ घंटों
बतियाता था क्योंकि
हवाएँ वहाँ रोज
नए सपने बुनती थीं
और ममत्व भरी
रात वहाँ सितारों के साथ
जगराता करती थीं
फेन अपने चिलमन से
ढक उसे रोज
सँवारती थी और
बहुत सी समुद्री चिड़ियाएँ
वहाँ अपने पंख खोल
चक्कर लगाती थीं
वहीं इस घरोंदे के पास
अशब्द गूँगे
पत्थरों ने शिवालय
उकेर दिया था
और जल ने अपना
नमक बिखेर कर
मिथकों को कैद में
बाँध कर एक
नाम दिया था
यह रेत का घरौंदा
सभी के लिए अपने
मौन को मुखर करने का
माध्यम था क्योंकि
यह प्रेम का द्वीप था

१५ नवंबर २०१६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter