अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में हरीश भादानी की रचनाएँ—

नये गीतों में-
कोलाहल के आँगन
तो जानूँ
साँसें
साँसों की अँगुली थामे जो
सुई

गीतों में-
कोई एक हवा
टिक टिक बजती हुई घड़ी
ड्योढ़ी रोज़ शहर फिर आए
धूप सड़क की नहीं सहेली
ना घर तेरा ना घर मेरा
पीट रहा मन बन्द किवाड़े
सभी दुख दूर से गुजरे

 

साँसें

शहरीले जंगल में साँसें
हलचल रचती जाएँ
कफ़न ओस का फाड़ बीच से
दरके हुए क्षितिज उड़ जाएँ
छलकी सोनलिया कठरी से
आँखों के घड़िये भर लाएँ
चेहरों पर ठर गई रात की
राख पोंछती जाएँ
शहरीले जंगल में साँसें
हलचल रचती जाएँ

पथरीले बरगद के साये
घास बाँस के आकाशों पर
घात लगाए छुपा अहेरी
बुलबुल जैसे विश्वासों पर
पगडंडी पर पहिये कस कर
सड़कों बिछती जाएँ
शहरीले जंगल में साँसें
हलचल रचती जाएँ

सर पर बाँध धुएँ की टोपी
फरनस में कोयले हँसाएँ
टीन काच से तपी धूप पर
भीगी भीगी देह छवाएँ
पानी आगुन आगुन पानी
तन-तन बहती जाएँ
शहरीले जंगल में साँसें
हलचल रचती जाएँ

लोहे के बाँवलिये काँटे
जितने बिखरें रोज बुहारें
मन में बहुरूपी बीहड़ के
एक-एक कर अक्स उतारें
खिड़की बैठे कम्प्यूटर पर
तलपट लिखती जाएँ
शहरीले जंगल में साँसें
हलचल रचती जाएँ

हाथ झूलती हुई रसोई
बाजारों के फेरे देती
भावों की बिणजारिन तकड़ी
जेबें ले पुड़िया दे देती
सुबह-शाम खाली बाँबी में
जीवट भरती जाएँ
शहरीले जंगल में साँसें
हलचल रचती जाएँ

१३ अक्तूबर २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter