अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. सुषम बेदी की रचनाएँ-

नई रचनाएँ-
अस्पताल का कमरा
उम्र के मानदंड
कलियुग की दोस्तियाँ
घर- दो कविताएँ
जंगल- दो कविताएँ
बसंत के खेल
फूलों का राज्य
 

कविताओं में -  
अतीत का अंधेरा
ऋषिकेश
औरत
घर और बग़ीचा
पीढ़िया
माँ की गंध
सूत्र
हिमपात
हुजूम

संकलन में-
गुच्छे भर अमलतास-
हवाई

 

फूलों का राज्य

ओ चेरी फूल!
कल ही तो तुमने मेरा द्वार
खटखटाया था
बड़े गर्व से छाती तान कहा था
मैं आ गया हूँ
मुझे तो मालूम था कि तुम
आओगे
मुल्क भर में ढिंढोरा जो पिट
रहा था।

पर यह क्या?
आज तुमसे मिलने गई
तो तुम नदारद थे
नामोनिशान तक नहीं
जैसे कभी आए ही न हो!
इतनी जल्दी हार मान गए
हरीतिमा से?
हाँ उसका तो साम्राज्य फैल ही
रहा है
जहाँ जाओ
बस वही एक!

ओ चेरीफूल
इतनी जल्दी हार मत मानो
लड़ो
उसकी साम्राज्यवादिता से
चुनौती दो
जहाँ कहीं दाव लगे, डट जाओ!
गुरिल्ला युद्ध करो
आतंक मचाओ।
कितनी भी सीमित हो तुम्हारी
दुनिया
या तुम्हारी ताक़त
एक न एक दिन तुम्हें जीतना
ही है
अपना गुलाबी झंडा फहराना ही है।

५ मई २००८

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter