अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

 

अनस्तित्व का सत्यापन

शैशव अवस्था में दादी से आँगन में
कड़ुए तेल की मालिश कराते हुए
बड़ी भली लगी थी गौरैया की चीं चीं,
परंतु चौंक पड़ा था सुनकर
पास में सोते हुए कुत्ते की अकस्मात
निकली संशयपूर्ण भौं भौं।

वर्षा ऋतु के आगमन पर
रुई के फोहों सदृश निर्द्वंद उड़ते
श्वेत, श्याम, ललछौंहें बादल
मेरे नेत्रों को लुभाते थे, मन को सुहाते थे
एवं आकाश से पुष्प से झरते जलकण
मेरे कुँवारे मन को बहुत भाते थे।

अनजाने सुदूर से आते वायु के
झोंकों का स्पर्श करता था
मेरे अंतर्तम को पुलकित
उनके आने से उनके जाने तक
वर्षा की बौछार से बूँदों के रुकने तक
मेरा रोम रोम जीता था पल-पल।

परंतु गौरैया की वह चीं-चीं क्या
उस कृमि के लिये भी ऐसी ही सुहानी होगी
जिसे बनाती है वह अपना भोजन?
क्या वर्षा की मार नष्ट नहीं कर देगी
चींटियों के बिल,
निर्धनों का झोपड़ियों का जीवन?

मैने कभी नहीं देखा है ईश्वर को
ब़चाते हुए गौरैया की चोंच से कोई कृमि,
मेरे लिये सुखदायी दॄश्य, गंध एवं ध्वनि
कहाँ करते हैं ईश्वरेच्छा का ज्ञापन?
किसी निर्बल के लिये वही दुखदायी बन
कर देते हैं ईश्वर के अनस्तित्व का सत्यापन।

१५ दिसंबर २०१४

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter