अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

  शापित-सा मन

मैं देखता हूँ शिशु अब भी खिलखिलाते हैं,
भरते हैं किलकारी, मीठा-मीठा मुस्कराते हैं;
केवल मानव को प्रदत्त प्रकृति के वरदान को,
वे प्रतिपल जीते है, और हँसते हैं, हँसाते हैं।

चाँद तारों तक पहुँचने के सपने संजोते हैं,
अदम्य इच्छा से उड़ने को आकुल होते हैं;
तय प्रपात की गर्जन सम निर्बाध मन से,
रोते हैं तो फूट-फूट कर खुल कर रोते हैं।

कली अब भी प्रस्फुटित होकर पुष्प बन जाती है,
अंग-अंग में रंग भर नूतन आभा बिखराती है;
पुष्प अब भी निहारते हैं उपवन में मद मस्त नयन,
पवन संग सुरभित देह वल्लरि थिरक-थिरक जाती है।

दूज के चाँद पर पहले जैसी ही आती है पूनम,
वय के साथ-साथ चपलता क्या होती है कम?
प्रेमी-प्रेयसियों के हृदय को बनाकर सिंहासन,
बढ़ाता है प्यार की चाह और वियोग की चुभन।

आज भी अथाह सागर के उदर में प्रतिपल,
उष्ण-शीत स्रोतों के बहने से होती है हलचल,
प्रतिपल मचल-मचल उठती-गिरती है लहर-लहर,
और कभी झंझावात बन ढाती है कहर-कहर।

पर क्या हो गया है इस युग में युवाओं को,
जो खिलखिलाते युवकों को नहीं देख पाता हूँ;
युवतियों के मुखारविंद पर मेकअप भले ही हो,
फिर भी स्थायी नैराश्य की झलक पा जाता हूँ।

प्रकाशहीन सुरंग में यदि फँसा हो मानव मन,
तो वह शिशु सम रोना-हँसना भूल जाता है।
चहुंदिश स्वार्थ, असत्य और हिंसा को देख-सुन,
शापित-सा मन बचपन को कहाँ ढूँढ़ पाता है।

९ मई २००६

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter