अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में महेशचंद्र द्विवेदी की
रचनाएँ -

नई रचनाएँ-
अनस्तित्व का सत्यापन
अवसाद
तुम

छंदमुक्त में
आतुर आकाश
ऊर्जा का स्पंदन
एंटी वर्ल्ड
एक नास्तिक का स्वत्व
गणतंत्र की आत्मा
चिता का प्रकाश
जब जब आएगा सावन
तेरा यह रोम रोम
नौकरी का विज्ञापन
प्रवासी चिन्ता
पंछी की परछाँई
ब्रह्मांड में तारतम्य
भीमबैठका के भित्तिचित्
मैं वह बादल हूँ
युवमन
यह मन क्या है

वृत्तस्वरूप संसार
शरत की कथाओं की तरह
शापित सा मन

हास्य व्यंग्य में
मोनिका को रोना क्यों आता है
लाइलाज मर्ज़
हॉट ब्लोअर
डेंगू
हाकिम सस्पेंशन में है

संकलन में
होली है-
होली पर रक्षाबंधन

  यह मन क्या है?

क्यों गहराता है इसमें कभी, एक सुरंग का सा अन्धकार,
क्यों बंद हो जाते हैं जैसे प्रकाश के समस्त द्वार,
जहाँ एक भटकी किरण भी घुसने में सहम सहम जाती है
सूर्य की धूप और चाँद की चांदनी में भी
केवल अनंत शून्य की कालिमा नज़र आती है
और जितने भी खोलें हम गुंथते जाते हैं तिमिर तार ?
क्यों गहराता है इसमें कभी एक सुरंग का सा अन्धकार?

क्यों कभी छा जाती है इसमें श्मशान सी शांति
जिसमे चिडियाँ चहचहाने से
पत्ते खड़खड़ाने से भय खाते हैं
रात्रि में डाल पर बैठे उलूक भी
सहसा सहम कर चुप हो जाते हैं
कर्णकटु कोलाहल में भी सूनापन रहता है अभेद्य अनंत ?

क्यों कभी छा जाती है इसमें श्मशान सी शांति?
क्यों कभी होने लगता है इसमें शंकर का तांडव नृत्य

बजने लगते हैं ढोल और नगाड़े
जलने लगतीं है बहुरंगी शलाकाएँ
उछलते कूदते हैं पिशाच व डाकिनी
लेकर नरमुंड और कटी फटी भुजाएँ

ज्यों शंकर के गर्जन से कम्पायमान हो विश्व का अस्तित्व ?
क्यों कभी होने लगता है इसमें शंकर का तांडव नृत्य ?

क्यों बजतीं हैं कभी नीरवता में मंदिर की घंटियाँ इसमें
क्यों महकते हैं पुष्प धूप और चंन्दन
क्यों गूंजते पुजारी के श्लोक और वंदन
क्यों लगता है कृष्ण ने वंशी को होंठो पर साधा
और निहार रहीं हों उन्हें तिरछे नयनो से राधा
क्यों पुष्पित होने लगती हैं मंजरी, बहने लगते हैं झरने?

क्यों बजतीं हैं कभी मंदिर की घंटिया इसमें?
मानव मन महासागर सम है अनंत और अथाह
जिसमें हिमशिला सम दृष्टव्य है केवल चेतन
हमारे अनुभवों, आशाओं, कुंठाओं का भंडार है अवचेतन
वही भरता है चेतन मन में अशांति और अंधकार
बजता है मंद मंद घंटियाँ या करता है तांडव साकार
और फिर जिज्ञासा करता है स्वयं ही कि "यह मन क्या है?"

यह मन क्या है

२६ अक्तूबर २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter