अंजुमनउपहारकाव्य संगमगीतगौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहे पुराने अंक संकलनअभिव्यक्ति कुण्डलियाहाइकुहास्य व्यंग्यक्षणिकाएँदिशांतर

अनुभूति में डॉ. सुरेन्द्र भूटानी की रचनाएँ

नई रचनाएँ-
अर्ज़
इंतज़ार
दिल इक तन्हा मुसाफ़िर
भ्रमग्रस्त जीव
यादों की अँधेरी बंद गुफ़ाएँ
विवशता
सीढ़ियाँ जहाँ ख़त्म होती हैं

नज़्मों में-
अनोखे तूफ़ान
आत्मविरोध
इब्तिदा
एक ज़िन्दगी तीन किरदार
एक हिस्सेदार से
खेल
ग़फलत
गीत
नई दोस्ती
नया संसार
नाकामयाबी
दोस्त से
प्रतिक्रिया
बारह रुबाइयाँ
बेबसी
विरोध
शख्सियत

  इंतज़ार

आसमाँ से इक बीज गिरा
चंद बरसों में इक दरख़्त बना
आसमाँ से इक आँसू टपका
इक परिंदे ने उसे रास्ते में ही लपक लिया
और नीलगूँ आसमाँ की तारीफ़ में
नग़मासरा हो गया
नग़मासराई ही कूव्वते-परवाज़ है

इक नई फ़िज़ा ख़ुदाई से वाबस्ता होने लगी
इक नई दुनिया अपने सितारों को ढूँढ़ने लगी
इक नया समंदर अपने अहसास में रवाँ होने लगा
मौज-दर-मौज हंगामा-ए-कैफ़ो-मस्ती है
ज़िंदगी को रौशनी, मौसीक़ी से मिली
तरन्नुम का इनक़लाब माहौल पे छाने लगा
दिल अपना हवाले देने पे मजबूर हो गया

दिल ने कहा-
'मुझसे सवाल न करो
महज़ मेरे गीत सुनो
हर गीत किसी-न-किसी सवाल का जवाब है
उस आँसू का कितना हसीन सवाब है

आँसुओं के नसीब सँवरने में इक उम्र लगती है
यही हमारा-तुम्हारा इंतज़ार है

३१ अगस्त २००९

इस रचना पर अपने विचार लिखें    दूसरों के विचार पढ़ें 

अंजुमनउपहारकाव्य चर्चाकाव्य संगमकिशोर कोनागौरव ग्राम गौरवग्रंथदोहेरचनाएँ भेजें
नई हवा पाठकनामा पुराने अंक संकलन हाइकु हास्य व्यंग्य क्षणिकाएँ दिशांतर समस्यापूर्ति

© सर्वाधिकार सुरक्षित
अनुभूति व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इसमें प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक सोमवार को परिवर्धित होती है

hit counter